Women's IPL 2020: Supernovas से मिली हार Deepti Sharma ने इसे ठहराया जिम्मेदार | वनइंडिया हिंदी

2020-11-08 21

श्रीलंका की चामारी अटापट्टू के शानदार अर्धशतक की मदद से दो बार की चैम्पियन सुपरनोवाज ने बेहद रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर ट्रेलब्लेजर्स को दो रन से हराकर शनिवार को महिला टी-20 चैलेंज के फाइनल में प्रवेश कर लिया। आखिरी लीग मैच के बाद तीनों टीमों के दो-दो प्वॉइंट्स थे लेकिन सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स ने बेहतर रनरेट के आधार पर फाइनल में प्रवेश किया।

Radha Yadav held her nerve in the final over as Supernovas defeated Trailblazers by two runs in the Women's T20 Challenge at the Sharjah Cricket Stadium. While addressing a PC Trailblazers player Deepti Sharma said-We will focus on our small mistakes what we have done in the previous matches and try not to repeat that mistakes in the finals.


#DeeptiSharma #WomensIPL2020 #SPNvsTRL